फेसबुक टीम इस बात पर विचार कर रही है कि इसके उपयोक्ताओं को लाइक बटन की तरह ही एक डिसलाइक बटन का विकल्प भी दे । यानि कि एक क्लिक भर से जिस तरह किसी पोस्ट पर प्रस्तुत विचारों, चित्रों या सृजनात्मक कार्य को पसंद कर अपना समर्थन किया जाता है ठीक उसी तरह पसंद न आने पर अनलाइक भी किया जा सकता है । फेसबुक की यह पहल विचार पढ़ने वालों को क्लिक भर करके अपना समर्थन या विरोध जताने का मौका देने वाली है । गौरतलब है कि फेसबुक पर अब तक केवल लाइक यानि कि किसी पोस्ट को पसंद करने भर का विलकप था ।
कई बार देखने आता है कि किसी दुखद सूचना वाली पोस्ट को लाइक बटन पर क्लिक कर उसे पसंद कर लिया जाता है । इस विषय पर वर्चुअल वर्ल्ड में कई बार बात भी होती है । यह अभिव्यक्ति का एक गैरजिम्मेदार स्वरुप लगता है । जब लाइक बटन पर क्लिक करते हुए प्रस्तुत विचारों या चित्रों को गौर से देखा भी नहीं जाता । इसी के चलते ये अजब परिस्थितियां सामने आती हैं । जब किसी की मौत या दुर्घटना की सूचना को भी पसंद किया जाता है । जो बात लिखकर विचार बताने और सहानुभूति जताने के लिए होती है उसे पसंद कर आगे बढ़ जाना एक तरह की असंवेदनशीलता को दिखाता है ।
वास्तविक दुनिया की तरह आभासी संसार में भी परिस्थिति और प्रस्तुत विचारों के अनुरूप प्रतिक्रिया देना सीखना ज़रूरी है । फेसबुक अगर नया नापसंदगी (डिसलाइक ) बटन जोड़ती है तो उस पर भी सोच विचार कर और साझा की गयी सामग्री को देख जान कर ही क्लिक करना उचित होगा । निश्चित रूप से डिसलाइक बटन नकारात्मक प्रतिक्रिया के रूप में लिया जायेगा । इसे दुराग्रह के साथ प्रस्तुत विरोध के तौर पर लिया जाय ये भी संभव है । साथ ही जिस तरह मौजूद विकल्प लाइक को कई बार साझा की गयी दुखद जानकारी के लिए भी क्लिक कर दिया जाता है उसी तरह किसी के ख़ुशी और उपलब्धि साझा करनी वाली पोस्ट्स को यदि डिसलाइक किया गया तो ये भी असंवेदनशील अभिव्यक्ति की ही बानगी होगी ।
हालात जो भी हों, मानवीय मन की अभिव्यक्ति का स्थान कोई मशीनी बटन नहीं ले सकता । परिस्थिति और सामने वाले की मनोदशा को समझते हुए जो प्रतिक्रियां हमारे विचार दे सकते हैं वो एक क्लिक भर से व्यक्त नहीं की जा सकती । यह बात असल दुनिया के साथ ही आभासी दुनिया में भी लागू होती है । हाँ, तकनीक की जितनी पैठ आज हमारे जीवन में है उसे देखते हुए इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि मशीनी बटन को यदि मानवीय मन की समझ और संवेदनशीलता का साथ मिले तो संभव है कि अभियक्त की गयी प्रतिक्रिया के अर्थ का अनर्थ ना हो |
बिलकुल सही बात है ।कोशिश तो रहती है की लाइक न करें कई बसर आदतन हो भी सकता है । मशीन तो गलती नहीं बताएगी। अच्छा आलेख।
ReplyDeleteबहुत अच्छा आलेख ।
ReplyDeletesatye kaha aapne ... sarthak alekh
Deleteमौत एक स्तब्द्धता है, जहाँ मौन शब्द ही साथ होते हैं
ReplyDelete'लाइक' तो नहीं ही करना चाहिए …
यद्यपि इसका अर्थ हुआ कि हमने देखा, हमने जाना
फिर भी अटपटा दिखाई देता है !
इसके अतिरिक्त नापसंदगी का बटन !!
यूँ ही गालियों का बेधड़ल्ले उपयोग होता है, उसके बाद तो फेसबुक एक कुरुक्षेत्रबुक हो जायेगा
यक़ीनन दुराग्रह पैदा होंगें ही । खासकर सोचे-समझे, पढ़े-जाने बिना क्लिक किया तो.....
Deleteabsolute truth!!!!!!!!
ReplyDeleteबहुत मुमकिन है कि यह "dislike" का बटन अर्थ का अनर्थ लेकर आए … विचारणीय आलेख
ReplyDeletesach kaha ..
ReplyDeleteसार्थक चिंतन ...
ReplyDeleteआपकी बातें और विचार 99 प्रतिशत सच हैं जी
ReplyDeleteइसलिए भी मुझे ब्लोगिंग का माध्यम अच्छा लगता है ... कम से कम कुछ संवेदनशीलता, सृजन प्रक्रिया अभी भी है इस माध्यम में ...
ReplyDeleteसहमत हूँ आपकी बात से ...
समय के अनुसार शब्द नये नये रूप में परिभाषित होते रहते है। सब कुछ भविष्य़ के गर्भ में है।
ReplyDeleteसही कहा है आपने. मौत या दुर्घटना जैसे दुखद घटनाओं के स्टेटस पर लाइक बहुत अटपटा दिखता है. डिसलाइक बटन आ जाने पर भी एक नयी किस्म की बहस शुरू हो जाएगी. वैसे फेसबुक पर 'डिसलाइक' बटन की मांग समय-समय पर उठती रही है, लेकिन फेसबुक के कर्ता-धर्ता मार्क ज़करबर्ग इसके पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं.
ReplyDeleteबिलकुल सही कहा है मोनिका जी आपने 'मानवीय मन की अभिव्यक्ति का स्थान कोई मशीनी बटन नहीं ले सकता'...Anil Dayama 'Ekla': निर्भया: सभ्य समाज का सच
ReplyDeleteअच्छा आलेख सोचनीय बाते है पर मै भी मानती हूँ रश्मि जी की तरह फेसबुक कुरुक्षेत्र बुक बन जायेगा :)
ReplyDeleteशायद ऐसे ही बहुत से कारणों की वजह से इस कंपनी के सीईओ मार्क ज़करबर्ग डिसलायिक बटन के पक्ष में नहीं हैं।
सच है मोनिका जी मशीनी संवेदना से तो अच्छा है कि कम मित्र हों लेकिन जो हों वो सच्चे हों और अगर यही सोच रहे तो पास पड़ोस से भाग कर वर्चुअल वर्ल्ड की शरण में क्यों जाना पड़े
ReplyDeleteसार्थक कदम होगा, कम से कम जबरन फ़ोटो टैग करने वाले दुबारा टैग करने के लिए सोचेंगे।
ReplyDeleteसार्थक आलेख
ReplyDeleteमानवीय मन की अभिव्यक्ति का स्थान कोई मशीनी बटन नहीं ले सकता ।
ReplyDeleteसही है।
मननीय प्रस्तुति ।
मानवीय मन की अभिव्यक्ति का स्थान कोई मशीनी बटन नहीं ले सकता । परिस्थिति और सामने वाले की मनोदशा को समझते हुए जो प्रतिक्रियां हमारे विचार दे सकते हैं वो एक क्लिक भर से व्यक्त नहीं की जा सकती ।सार्थक आलेख.
ReplyDeleteमशीनी बटन संवेदनशीलता का माध्यम नहीं बन सकती।
ReplyDeleteमशीन और मानवीय संवेदना अलग ध्रुव हैं!
ReplyDeleteयुधिस्टर के सम्मुख यक्ष प्रश्न।यक्ष का समाधान हो गया। मृत्यु के प्रति लाइक करना,वह जानते है,मृत्यु तो सभी को आनी है,और फिर दुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करना।ना जाने कैसे किसी को सांत्वना मिलती है।
ReplyDeleteबीना पड़े ही लाइक कर देना, किसी प्राइमरी कक्षा में उपस्थिति समान लगता है।अर्ध निंद्रा में सोया व्यक्ति ना को भी हाँ कहता है।
सच में केवल मशीन की तरह बटन दबा देने से मानवीय संवेदनशीलता कहाँ अभिव्यक्त हो सकती है...
ReplyDeleteमकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteउत्तम रचना
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति.....
ReplyDeleteगणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.....
ReplyDeleteगणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ।
सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteउम्दा....बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteनयी पोस्ट@मेरे सपनों का भारत ऐसा भारत हो तो बेहतर हो
मुकेश की याद में@चन्दन-सा बदन