इस आलेख संग्रह में समाज की इस साझी ज़िम्मेदारी से जुड़े सवाल, समस्याएँ और सुझाव ही समाहित हैं। आशा है बच्चों के पालन-पोषण से जुड़े विचार अभिभावकों की उलझती सोच को सुलझाने और बालमन की किवाड़ी पर स्नेहपगी दस्तक देने में मददगार बनेंगे। अपना मन ना खोलने के मामले हों या तकनीक के फेर में दिशाहीन होती सोच | पारिवारिक दबाव की असहजता हो या ख़ुद को साबित करने की धुन में बिखरता बालपन | मन की मज़बूती पर पिछड़ने के हालात हों या आपराधिक घटनाओं तक में लिप्त होने का दुस्साहस | बच्चों के मन-जीवन को समझना एक पहेली बन गया है | देश, समाज और परिवार का भविष्य कहे जाने वाले बचपन को सहेजने-समझने वाले शब्दों को समेटती यह किताब अद्विक पब्लिकेशन से ..... इस आशा और विश्वास के साथ कि हम बालमन की किवाड़ी पर समय रहते दस्तक दें |
किताब मँगवाने की जानकारी और लिंक
-------------------------------------------------------------------
प्रकाशक से सम्पर्क कर के पुस्तक मँगवाने पर प्रथम सौ पाठकों के लिए डाक-शुल्क ‘अद्विक पब्लिकेशन’ द्वारा वहन किया जाएगा। प्रथम 100 प्रतियां खरीदने वाले मित्रों के नामों में से पर्ची निकालकर 3 नाम चुनेंगे और उन्हें किताब के दाम लौटा देंगे यानी पर्ची वाले 3 मित्र किताब की अपनी प्रति मुफ्त में पायेंगे। आप भी इन तीन में से एक हो सकते हैं। अपनी प्रति प्राप्त करने के लिए कृति का मूल्य रु.220/- 9560397075 नंबर पर ‘पेटीएम’, ‘गूगल पे’ या ‘फोन पे’ द्वारा अदा करें और स्क्रीन-शॉट सहित अपना पूरा पता व्हाट्स करें |
https://www.amazon.in/dp/8119206576?ref_=cm_sw_r_cp_ud_dp_ZQQQX8KX0QXTTSSVMEWR
No comments:
Post a Comment