My photo
पढ़ने लिखने में रुचि रखती हूँ । कई समसामयिक मुद्दे मन को उद्वेलित करते हैं । "परिसंवाद" मेरे इन्हीं विचारों और दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है जो देश-परिवेश और समाज-दुनिया में हो रही घटनाओं और परिस्थितियों से उपजते हैं । अर्थशास्त्र और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर | हिन्दी समाचार पत्रों में प्रकाशित सामाजिक विज्ञापनों से जुड़े विषय पर शोधकार्य। प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ( समाचार वाचक, एंकर) के साथ ही अध्यापन के क्षेत्र से भी जुड़ाव रहा | प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के परिशिष्टों एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लेख एवं कविताएं प्रकाशित | सम्प्रति --- समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए स्वतंत्र लेखन । प्रकाशित पुस्तकें------- 'देहरी के अक्षांश पर', 'दरवाज़ा खोलो बाबा', 'खुले किवाड़ी बालमन की'

ब्लॉगर साथी

08 November 2012

उनसे जीवन में आलोक


नारी हर रूप में आलोकित 
करती है आँगन को 
सजाती है दीपमालाएँ 
बिखेर देती है प्रकाश 
छत-मुंडेरों पर 
और दमक उठता है 
सबका जीवन 

 माँ के हाथों 
प्रकशित हुआ दीपक 
देता है अंधकार में 
सजग हो चलने की सीख 
जिसकी लौ की उजास से 
विस्तार पाती है हमारे 
जीवनपथ पर फैली रौशनी 


बहन के हाथों से 
जगमग आँगन के दीपक 
कभी रीतने नहीं देते 
स्नेह और संबल की गठरी
जिसमें भरी होती हैं 
उजली मंगलकामनाएं 


पत्नी के हाथों 
प्रज्वलित दीये की ज्योति 
देती  है साथ जीवन भर 
सुखद क्षणों की साक्षी बनकर  
और व्यथित पलों में  
स्नेह का उजास लिए
 जीवन मार्ग को 
प्रकाशवान करते हुए 


 बिटिया जो संजोती है 
उस दीये की ज्योति-धार में 
बह जाते है जीवन के 
दुःख दर्द 
और आँगन को आलोकित 
कर देती है उसकी 
टिमटिमाती  मुस्कुराहट 




02 November 2012

स्टेटस अपडेट्स के दौर में पारिवारिक संवादहीनता

तकनीक ने जीवन को जितना सरल किया है उतना ही उलझाया भी है। यंत्रवत हो चले  जीवन से संवेदनाएं कुछ यूं गुम हुई हैं कि हम अपने मन की कहने और अपनों के मन की सुनने के बजाय मात्र एक आभासी उपस्थिति दर्ज करवाने के आदी हो रहे हैं। आपाधपी भरे आज के जीवन में यूँ  तो सभी की दिनचर्या व्यस्त है ही ।  अपने रोजमर्रा के क्रियाकलापों के अलावा मिलने वाले समय में भी अगर घर-परिवार के लोगों में संवादहीनता की स्थिति आ जाये तो संबंधों में साथ रहते हुए भी दूरियाँ अपनी जगह बना ही लेती हैं। 

परस्पर संवाद की कमी और एकाकीपन की इस जीवनशैली को बढावा देने में अपनों को छोड़ सारे संसार के साथ बना आभासी संबंध काफी हद तक जिम्मेदार है। जिसके चलते हम सबने अपने वास्तविक परिवेश को छोड़  एक अलग ही दुनिया बसा ली है । जिसके कुछ परिणाम तो हम सबके समक्ष  हैं और कई सारे आने वाले समय में हम सबके सामने होंगें ।  समय के साथ बदलते हुए तकनीक को अपनाना, उसे जीवन में स्थान देना अनुचित नहीं है । लेकिन उपकरणों के मायावी संसार में हमारा अपना मन-मष्तिष्क ही एक उपकरण बन कर रह जाये, यह तो निश्चित रूप विचारणीय है । हमारी इस तकनीकी जीवनशैली ने सबसे ज्यादा पारिवारिक संवाद पर प्रहार किया है । हम मानें या ना मानें आपसी रिश्तों में एक अघोषित अलगाव की स्थिति बन गई है। 

जिस तरह ईंट पत्थर से बना मकान तब तक घर नहीं बनता जब तक उसमें बसने वालों की भावनाएं और संवेदनाएं वहां अपना डेरा नहीं जमातीं । ठीक उसी  तरह आपसी संवाद के बिना रिश्ते भी नाम भर को रह जाते है । जिनमें  ऊपर से सब ठीक  ही दिखता  है पर भीतर बहुत कुछ अनमना सा, बेठीक सा होता है । आज की तथाकथित आभासी जीवनशैली इसी असमंजस और अलगाव को दिनोंदिन और पोषित  कर रही है । तकनीकी संवाद ने परिवार और समाज की सामूहिकता को विखंडित कर हमें संवेदनहीन सा बना दिया है । 

आभासी संसार का बढ़ता समुदाय हमें लोगों से जोड़ रहा है या अपनों  से तोड़ रहा है यह समझने का समय किसी के पास नहीं। आस-पड़ौस और रिश्तेदारी का दायरा तो अब पूरी तरह सिमट गया है । जिस तरह हम इस आभासी संसार में खो रहे हैं लगता है कि जल्दी ही विकसित देशों की तरह हमारे  यहाँ भी घर के लोगों का आपसी संवाद स्क्रीन की दीवार पर लिखे शब्दों के माध्यम से हुआ करेगा। आगामी पीढियां सामाजिक -पारिवारिक संबंधों के प्रत्यक्ष संवाद  से तो अपरिचित ही रहेंगीं । यूँ भी अब हमें प्रत्यक्ष संवाद सुहाता ही कहाँ है ? आभासी संसार वाले कुनबे के सदस्यों की तरह बात हो तो सिर्फ खूबियों की हो । अपनी खामियों के विषय में सुनने और  समझने का धैर्य तो हम कब का  खो चुके हैं ।

आज  के दौर में हमारे पास एक दूसरे  को जानने -समझने के जितने साधन बढे हैं उतने ही हम अजनबी हो गए हैं। यकीन मानिये अब तो हम सब स्वयं को भी पहले से कम ही पहचानते हैं ।