Pages

21 July 2017

हरियल देहरी



बरसते सावन में पीछे छूटे मायके लो याद करते हुए ये विचार भी आया -  


गाँव -घर तो पुरुषों  के भी
छूटते हैं
कि वे भी निकल पड़ते हैं
ज़रूरतें जुटाने अनजान दिशा में -अनभिलाषित दशा में
अनचाही दूरियों को जीने और अकेलेपन का  गरल पीने |


बदलती रुत और बरसती बूंदों में
वे भी तो याद करते होंगें
माँ-बाबा और अपना आँगन
अपनी हरियल देहरी से परे देश-विदेश में
अपनों का सुख बटोरने की
जद्दोज़हद में जुटे पिता, भाई या पति का
मन  कितना उदास और शुष्क होता होगा  ?







10 comments:

Harihar (विकेश कुमार बडोला) said...

Sataya hai. yeh bhi toh hota hai. par ajkal ke rishton mein kahan kuch bacha hai yeh anubhaw karne ke liye. sundar anubhuti.

डॉ. मोनिका शर्मा said...

आभार आपका

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

परुषों के मन के भावों को बहुत सहजता से सहेजा है ... घर से दूर रहने पर तीज त्योहारों पर पुरुष भी घर की ड्योढ़ी याद करते ही होंगे .

amrita said...

Bahut hi Sundar lines hai

Amrita Tanmay said...

बस वही कसक लिए हुए ।

ताऊ रामपुरिया said...

प्राय: पुरूष अपनी पीडा छुपा जाता है इसलिये दूसरा जान नही पाता वर्ना पुरूष और स्त्री मन में शायद ही कोई ज्यादा फ़र्क होता होगा. सुंदरता से अभिव्यक्त किया आपने, बहुत शुभकामनाएं.
रामराम
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

kavita verma said...

bahut sundar ...yah bhi ek peeda hai ..jise shabd dena jaroori hai ..

प्रतिभा सक्सेना said...

ज़रूर याद करते होंगे, पर सोचने का दोनो का अपना-अपना ढंग होता है .

महेन्‍द्र वर्मा said...

पुरुषों की इस अनुभूति को आपने सुंदरता से उकेरा है । पुरुष को जब अपना ‘मायका’ याद आता है तो वे बहन और बेटी को याद करते हैं ।

दिगम्बर नासवा said...

पुरुष की भावनाओं का सटीक वर्णन ... सच है याद को हर किसी को आती है अपनी देहरी की ...

Post a Comment