Pages

18 August 2010

क्या महिलाओं की सफलता के पीछे कोई नहीं है ?


अक्सर यह सुनने में आता है की पुरुषों की सफलता के पीछे किसी न किसी(माँ ,पत्नी, बहन) रूप में एक महिला का हाथ होता है। ऐसे में यह सवाल भी लाज़मी है की दुनिया भर में अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाली भारतीय महिलाओं के पीछे क्या किसी पुरुष का सहयोग और साथ नहीं है? यह सच है की औरतों के साथ कुछ घरों आज भी सामंतवादी सोच के चलते अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता पर तस्वीर के दूसरे पहलू पर भी गौर करना जरूरी है। हमारे समाज में आज ऐसे घरों की भी कमी नहीं है जहाँ पूरे घर-परिवार से लड़कर भी पिता अपनी बेटियों को घर से दूर पढने और काम करने की इज़ाज़त देकर उनका हौसला बढ़ा रहे है। ऐसे जीवनसाथी भी मिल जायेंगे जिनके साथ और सहयोग से कई लड़कियां शादी के बाद भी अपनी पढाई लिखाई जारी रख रही हैं और करियर में नए आयाम छू रही है। बहन की कोई इच्छा पूरी न होने पर माता-पिता से लड़ने वाले भाई भी कम नहीं । मैंने ऐसे कई घर देखे हैं जहाँ करियर और पढाई के बाबत बहन पर रोकटोक हो तो भाई बहन की जमकर वकालत करते हैं।

आये दिन सफलता की नयी इबारत लिख रही महिलाओं के पीछे भी किसी न किसी रूप में पुरुषों का सहयोग जरूर है। फिर चाहे वो मनोबल और मार्गदर्शन देने वाले पिता हों, संबल देने वाला जीवनसाथी या बहन की सफलता से गौरान्वित होने वाले भाई।
मौजूदा दौर में सशक्त बनती बेटियों के पीछे उनके स्नेहिल पिताओं का बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि बात चाहे ऊंची तालीम की हो या करियर बनाने की बेटियों को पीछे रखने का विचार भी उनके मन में नहीं होता। आज के पापा बेटी की परवरिश में भी कोई कमी नहीं रखना चाहते। अनुशासन और व्यवहारिकता का पाठ पढ़ने वाले पापा ही बेटी के सपनों को पंख फ़ैलाने का असमान देते हैं । पिता के रूप में एक पुरुष बेटी के जीवन की नीव को वो मजबूती देता है जिसके दम पर वो पूरी जिंदगी हौसले के साथ जी सकती है। तभी तो आजीवन बेटियां अपने पिता के व्यक्तित्व से प्रभावित रहतीं हैं। इसी तरह स्नेह और सुरक्षा का नाता भाई बहन का होता है। भाई जो चाहे उम्र में छोटा हो या बड़ा बहन के लिए हमेशा फिक्रमंद रहता है। आजकल कई घरों में देखने में आ रहा है की बहन कि पढ़ाई या नौकरी के बारे में अगर माता-पिता को कोई संकोच होता है तो भाई उन्हें समझाते हैं कि लड़कियों का पढना लिखना कितना जरूरी है? हर तरह से बहन का बचाव करना हमारे यहाँ के भाई अपना फ़र्ज़ समझाते है।

शादी के बाद किसी महिला के लिए संबल और स्नेह का स्रोत होता है पति का साथ। बीते कुछ बरसों में जीवनसाथी की सोच में आये सकारात्मक बदलावों ने महिलाओं को और सशक्त किया है। वे पत्नी की तरक्की में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। देखने में आ रहा है उन्हें पत्नी कि कामयाबी और उपलब्धियां हीन भावना नहीं देतीं बल्कि गौरव का अहसास कराती हैं । बहुत अच्छा लगता है यह देखकर कि शादी के बाद भी कई पति अपनी पत्नी को आगे पढने और आत्मनिर्भर बनने कि राह सुझाते हैं और ज़रुरत पड़े तो परिवार के उन सदस्यों से भी लड़ जाते हैं जिनकी सोच रूढ़िवादी है।


हमारे समाज में ऐसे परिवारों की गिनती आज भले कम है जहाँ बेटियां पिता की विरासत तक संभाल रही हैं पर हकीकत यह भी है की इस संख्या में हो रहा इजाफा उस बदलाव की ओर इशारा करता है जहाँ पुरुषों को हर हाल, हर रूप में शोषक की उपाधि देना सही नहीं है। क्योंकि जिंदगी के अच्छे-बुरे वक़्त में पिता, पति या भाई किसी न किसी रूप में पुरुष भी हमारे साथ खड़े नज़र आते है।

18 comments:

Udan Tashtari said...

सही ही कहा!!

के सी said...

बीते कुछ बरसों में जीवनसाथी की सोच में आये सकारात्मक बदलावों ने महिलाओं को और सशक्त किया है। वे पत्नी की तरक्की में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। देखने में आ रहा है उन्हें पत्नी कि कामयाबी और उपलब्धियां हीन भावना नहीं देतीं बल्कि गौरव का अहसास कराती हैं । बहुत अच्छा लगता है यह देखकर कि शादी के बाद भी कई पति अपनी पत्नी को आगे पढने और आत्मनिर्भर बनने कि राह सुझाते है.

प्रेरक पंक्तियाँ है. ज्यादातर आलेख इस तरह की अनुभूतियों को स्थान नहीं दे पाते और एक ही दायरे और चंद वाक्यों के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं. इस सुंदर आलेख के लिए बहुत बधाई.

sproutsk said...

monika ji,, mere blog mein maine apni aur behen ki sachhi kahani likhi hai,, plz aap jarur padhiyega,, sproutsk.blogspot.com

Coral said...

जी हा आप ने सच्ची बात कही है ...... पर आज भी ये संख्या जादातर शहरों में ही पाई जाती है ... आज भी पिछडे इलाके में लड्कियोके साथ वही सलूक होता है जो सालो से हो रहा है ....

Manoj K said...

आपकी पोस्ट अच्छी लगी मोनिका जी,

नज़रिए बदल रहे हैं, पुरुष अब सिर्फ पति नहीं है.. उससे ज्यादा दोस्त है, समाज में आ रहा बदलाव अभी शहरों तक सिमटा है, ऐसी बात भी नही, लेकिन यह भी सच है की यह बदलाव सुदूर गाँवों और कस्बों में कम ही नज़र आते है..

उम्मीद है जल्द ही यह बयार वहां तक भी पहुंचेगी.

मनोज खत्री
जयपुर

दिगम्बर नासवा said...

महिलाओं की सफलता के लिएअधिकरार उनका खुद का आत्मविश्वास ही होता है इस पुरषप्रधान देश में ...

Dr.Ajit said...

इस बहस से आगे बढने की जरुरत है दोनो एक दूसरे के पूरक हैं...

डा.अजीत

राज भाटिय़ा said...

आप को राखी की बधाई और शुभ कामनाएं.
आप के लेख से सहमत है जी, धन्यवाद

Urmi said...

रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
बहुत ही बढ़िया और शानदार लेख!

Akshitaa (Pakhi) said...

आपने तो बहुत अच्छा लिखा..बधाई.
______________________
"पाखी की दुनिया' में 'मैंने भी नारियल का फल पेड़ से तोडा ...'

vijay kumar sappatti said...

BAHUT HI SUNDAR PRATUTI MONIKA JI .. BADHAYI HO ..


VIJAY
आपसे निवेदन है की आप मेरी नयी कविता " मोरे सजनवा" जरुर पढ़े और अपनी अमूल्य राय देवे...
http://poemsofvijay.blogspot.com/2010/08/blog-post_21.html

SATYA said...

बिलकुल सही

HUMMING WORDS PUBLISHERS said...

Get your book published.. become an author..let the world know of your creativity or else get your own blog book!


www.hummingwords.in/

ZEAL said...

बहुत सुन्दर पोस्ट ।

संजय भास्‍कर said...

बहुत पसन्द आया
हमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

डिम्पल मल्होत्रा said...

आपकी बहुत सी पोस्ट पढ़ी नपे तुले और संगठित शब्दों में आप बात कहने में पूर्णतया सक्षम है..

Satish Saxena said...

काश ऐसी स्नेह भावना अन्यंत्र भी देखि जाये ! शुभकामनायें !

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

'हम' में विश्वास कहीं बड़ी बात है...

Post a Comment