Pages

30 April 2010

परिवार की रीढ़ है -गृहिणी

कल विश्व श्रमिक दिवस है। पूरी दुनिया में काम के मोल की बात की जाती है। मोल यानि की किसी भी काम एवज में मिलाने वाला मेहनताना। ऐसे में आज के दिन बात उन महिलाओं की जो लक्ष्मी कमाने घर के बहार भले ही न जाती हों, और महीने के आखिर में फिक्स तनख्वाह नहीं लाती पर समाज और परिवार में उनका योगदान अनमोल है। अक्सर यह देखने में आता है की गृहणियों की भूमिका को नज़रन्दाज किया जाता है, जबकि गृहणियां परिवार की उस पृष्ठभूमि की तरह हैं जो खुद भले ही पीछे छुप जाती हैं पर इनके बिना घर के किसी भी सदस्य की तस्वीर साफ तौर पर उभर कर सामने नहीं आ सकती। बावजूद इसके उनके काम को न तो कोई महत्त्व दिया जाता है और न ही उसकी कीमत समझी जाती है। ऊपर से घर का कोई भी सदस्य, किसी भी समय कह देता है........... दिन भर घर में करती ही क्या हो ?

चाहे गाँव हो या शहर सबसे पहले बिस्तर छोड़ने और सबसे बाद अपने आराम की सोचने वाली घरेलू महिलाएं पति, बच्चों और घर के अन्य सदस्यो की देखभाल में इतनी व्यस्त हो जाती हैं की खुद को हमेशा दोयम दर्जे पर ही रखती हैं। घर परिवार के सभी सदस्यों के लिए हर समय कुछ न कुछ करते रहने वाली गृहणियों की भूमिका को अनदेखा करने की सबसे बड़ी वजह यह है की हमारे देश में घरेलू महिलाओं के योगदान की वैल्यू पैसे में नहीं आंकी गयी है। जबकि हमारी जरूरतों को पूरा करने वाली गृहणी माँ या पत्नी के रूप में हमारा सपोर्ट सिस्टम है जिनके सहयोग के बिना घर के दूसरे मेम्बर्स जिंदगी सही ढंग से नहीं चल सकती ।

मई २००७ में अमेरिका में हुए एक सर्वे में वहां गृहणियों द्वारा किये गए घरेलू कार्यों की सालाना कीमत ५७ लाख रूपये आंकी गयी थी। ऐसे में हम खुद सोच सकते हैं की हमारे देश में जहाँ घर पर रहने वाली महिलाओं के पास विकसित देशों के परिवारों से काम कहीं ज्यादा और सुविधाएं काफी कम हैं , तो उनके काम की कीमत क्या होगी ?

यहाँ ध्यान देने की बात यह भी है की हमारे यहाँ घरेलू कामों में पुरुषों का सहयोग न के बराबर होता है ऐसी जिम्मेदारियां पूरी तरह से गृहणियों के ऊपर ही होती हैं २००१ में एक मुकदमें का फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के जज आर एस सोंधी कह चुके हैं की समाज में किसी भी महिला का योगदान ३००० रूपये मासिक से कम नहीं आँका जा सकता। उनका यह भी कहना था की किसी भी गृहणी के योगदान को हलके में नहीं लिया जा सकता। इतना ही नहीं क्या आप जानते हैं की हमारे देश में गृहणियों की सेविंग समूची बचत का २४ फ़ीसदी है जो की दुनिया भर में सबसे ज्यादा है।

5 comments:

बालमुकुन्द अग्रवाल,पेंड्रा said...

इंटरनेट पर विचरण करते हुए आपके ब्लाग पर आगमन हुआ.आपके विचारों से अवगत हुआ.यशस्वी एवं सार्थक ब्लाग जीवन के लिए शुभकामनाएं स्वीकारें

Rajat Narula said...

your writing is great and had the strength to keep the reader engaged.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सही विश्लेषण करती अच्छी पोस्ट ..

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

सार्थक पोस्ट....

vandana gupta said...

विचारणीय आलेख्।

Post a Comment